कार्यकर्ताओं को थाने में बंद कर लाठी से पिटवाया गया क्या ऐसी होती है राजनीति
यह जीत कर क्या करेंगे सबको पता है लेकिन योगी मोदी के मिशन को पूरा करना हम सब का दायित्व है: धीरज ओझा
प्रतापगढ़। भाजपा के फायर ब्रांड नेता और रानीगंज विधानसभा से पूर्व विधायक धीरज ओझा आज उस समय संगम लाल गुप्ता पर बरस पड़े जब रानीगंज विधानसभा में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन चल रहा था। अपनी बात रखते हुए विधायक धीरज हो जाने कहा कि कार्यकर्ताओं का मान सम्मान करने के बजाय उन्हें थाने में बैठकर लाठियो से पिटवाया गया। हालांकि धीरज हो जाने कहा कि हमें पता है यह जीत जाएंगे तो क्या करेंगे लेकिन फिर भी हम योगी और मोदी की ओर देख रहे हैं हमें उनके मिशन को पूरा करना पड़ेगा।
उसे समय माहौल गरम हो गया जब मंच से नीचे एक महिला कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि उसके पति के हत्यारे को बचाया गया। उस समय अफ़रा तफरी मच गई जब वह अपनी बात रखते हुए मंच पर पहुंच गई।
मंच पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और प्रतापगढ़ जनपद के प्रभारी योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर भी मौजूद रहे।
More Stories
हजारों लाइसेंसी के लिए बुरी खबर:
धोखाधड़ी के मामले में भाजपा विधायक कोर्ट में तलब:
स्टिंग में हुआ खुलासा: