अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

प्रतापगढ़ के ब्राह्मण हाथी पर सवार, भाजपा बेकरार:

ओबीसी और मुसलमान सपा के पक्ष में लामबंद

दुविधा में क्षत्रिय मतदाता

प्रतापगढ़। चुनाव की शुरुआत में ऐसा माना जा रहा था कि मुख्य मुकाबला सपा और भाजपा के बीच होने जा रहा है लेकिन जैसे ही बहुजन समाज पार्टी ने प्रथमेश मिश्रा सेनानी को मैदान में उतारा सबके गणित प्रभावित हो गए। दलित और अन्य पिछड़ा वर्ग में जहां बसपा का प्रभाव दिखाई दे रहा है वही इस बार ब्राह्मण मतदाता जिनकी तादाद जनपद में तीन लाख के आसपास है उसका रुझान प्रथमेश मिश्र सेनानी यानी बहुजन समाज पार्टी की ओर दिखाई दे रहा है। भाजपा प्रत्याशी से निराश और नाराज ब्राह्मण मतदाता प्रथमेश सेनानी के प्रति हमदर्दी जताने लगे हैं और माना जा रहा है कि ब्राह्मण मतदाताओं का एक बड़ा भाग बहुजन समाज पार्टी की ओर जाने वाला है जिससे भाजपा की नींद उड़ी हुई है। माना जा रहा था कि ब्राह्मण ही भारतीय जनता पार्टी का सबसे कट्टर समर्थक समुदाय है लेकिन जिस प्रकार से इस बार ब्राह्मण भाजपा प्रत्याशी से निराश और नाराज हैं उससे बीजेपी की चुनौती काफी बढ़ गई है। इस वर्ग के तमाम ब्राह्मण मतदाताओं से अवध भूमि न्यूज़ में बात की तो ऐसा लगा कि वह किसी भी कीमत पर भाजपा प्रत्याशी को वोट नहीं करने वाले हैं यहां तक कह रहे हैं कि भाजपा 400 के बाजार 399 सीट पर आ जाए लेकिन वह भाजपा प्रत्याशी को इस बार वोट नहीं देंगे।

दूसरी और समाजवादी पार्टी प्रत्याशी शिवपाल सिंह पटेल मुस्लिम यादव पटेल और अन्य ओबीसी की लामबंदी की वजह से पहले ही काफी मजबूत स्थिति में माने जा रहे हैं। अगर बात भाजपा प्रत्याशी की की जाए तो वर्तमान में ब्राह्मण ठाकुर बनिया लाल के अलावा ओबीसी और दलित में भाजपा समर्थक मतों में भारी बिखराव दिखाई दे रहा है जबकि सामान्य वर्ग के मतदाताओं में भी खासी नाराजगी देखने में आ रही है कुल मिलाकर वैश्य समुदाय ही भाजपा के साथ खुलकर दिखाई दे रहा है। दलित मतदाताओं का रुझान स्पष्ट रूप से बहुजन समाज पार्टी की ओर है। इस बार भाजपा कड़ी चुनौती का सामना कर रही है और जिले में सपा बसपा और भाजपा के बीच त्रिकोणी संघर्ष में कौन बाजी मारेगी अभी कुछ कह पाना मुश्किल है।

About Author