अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

राजनाथ सिंह की भारी फजीहत:

शहीद अग्निवीर के पिता का दावा केंद्र सरकार ने नहीं भी फूटी कौड़ी:

शहीद अग्निवीर के पिता ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान को बताया झूठ का पुलिंदा

नई दिल्ली। राहुल गांधी द्वारा शहीद अग्नि वीर का अपमान और मुआवजा नहीं देने का मामला संसद में उठाया तो भाजपा और सरकार ने राहुल गांधी पर संसद में झूठ बोलने और सेना का अपमान करने का आरोप लगा दिया लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी और सरकार को उस समय शर्मिंदा होना पड़ा जब शाहिद अग्निवीर अजय सिंह के पिता ने मीडिया के सामने आकर कहा कि उनके बेटे की मौत का उन्हें फूटी कौड़ी भी मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने मीडिया से कहा कि सरकार ने आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक इनके पास कोई भी नहीं आया। बता दें कि शाहिद अजय के पिता तथा परिवार यह भी आरोप लगाता रहा है कि जिस एंबुलेंस से अजय को घर तक पहुंचाया गया था उसका भी पैसा अजय के परिवार को ही देना पड़ा।

अजय के पिता के बयान के साथ फिर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा:

https://x.com/RahulGandhi/status/1808512545482830211?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1808512545482830211%7Ctwgr%5E0a5ab9acf3db82ecfff92ecf717bb00afc3268e3%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-18724832073866506906.ampproject.net%2F2406131415000%2Fframe.html

मुआवजा राज्य सरकार की तरफ से मिला है केंद्र सरकार से फूटी कौड़ी भी नहीं मिली: शहीद अजय सिंह के पिता का बयान

अग्निवीर अजय के पिता वीडियो में एक करोड़ रुपए दिए जाने के राजनाथ सिंह के दावे को गलत बताते हुए यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि राज्य सरकार से मुआवजा मिला है केंद्र से नहीं। वह अग्निवीर योजना को समाप्त करने की भी मांग कर रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सेना की ओर से साफ किया गया कि अजय सिंह के परिवार को 98.39 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया है और कुछ भुगतान शीघ्र किया जाएगा।

अजय सिंह के पिता ने भी अग्नि वीर योजना को समाप्त करने की मांग की उन्होंने कहा किया अग्नि वीर सैनिकों का अपमान है ही साथ में उनके परिवार का भी अपमान है।

About Author