
Caught Fire: आज एक और ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन नंबर 18517 कोरबा एक्सप्रेस में अचानक आग भड़क गई। ट्रेन की 4 बोगियां धू-धू कर जली। हादसा आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हुआ। फायर ब्रिगेड जब तक आग पर काबू पाती 3 बोगियां जलकर राख हो चुकी थीं।
स्टेशन पर खाली खड़ी थी।
सवारियां उतरकर जा चुकी थीं। इस वजह से जानी नुकसान होने से बच गया, लेकिन ट्रेन को काफी नुकसान पहुंचा। ट्रेन में अग्निकांड की जानकारी मिलते ही GRP, शहरी पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे।
More Stories
जॉइंट मेरठ हटाए गए!
किस्त नहीं मिलने पर महिला को बैंक ने बनाया गिरवी:
कलेक्शन सेंटर से ही शुरू हो जाती है गांजा तस्करी: