अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

नायडू को  ईडीकी क्लीन चिट:

373 करोड़ के स्किल डेवलपमेंट स्कैम से बरी:

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी के संकट मोचक तेलुगु देशम पार्टी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू को प्रवर्तन निदेशालय ने 373 करोड रुपए के कौशल विकास विभाग के प्रशिक्षण में हुए घोटाले से बरी कर दिया है। माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार को समर्थन देने का यह प्रत्यक्ष इनाम मिला है। बता दे कि इस घोटाले में ही चंद्रबाबू नायडू 53 दिनों तक आंध्र प्रदेश की जेल में रहे हैं। वर्तमान में नरेंद्र मोदी सरकार उनकी पार्टी के समर्थन से ही बहुमत में है जिसका उन्हें पूरा फायदा मिल रहा है। इसके पूर्व अजीत पवार और प्रफुल्ल पटेल को भी प्रवर्तन निदेशालय हजारों करोड रुपए के घोटाले में क्लीन चिट दे चुका है।

Skill Dev

About Author