अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

अटल जी ने रखी विकसित भारत  की आधारशिला:

प्रतापगढ़ में अटल जी के जीवनी पर आयोजित हुई चित्र प्रदर्शनी:

‘प्रतापगढ़। भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आज भाजपा कार्यालय प्रतापगढ़ में उनके जीवन वृत्त पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य और जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने किया।
मुख्य अतिथि सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य ने उनके अद्वितीय व्यक्तित्व और कृतित्व को नमन करते हुए कहा कि अटल जी ने अपने शासनकाल में सुशासन की नींव को मजबूती दी। अटल जी की पंक्तियां ‘आदमी को चाहिए कि वह जूझे, परिस्थितियों से लड़े, एक स्वप्न टूटे तो दूसरा गढ़े’…, ‘एक पांव धरती पर रखकर ही वामन भगवान ने आकाश-पाताल को जीता था, धऱती ही धारण करती है, कोई उस पर भार न बने, मिथ्या-अभिमान से न तने…’ यह पंक्तियां हमें प्रेरणा प्रदान करती हैं।
जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अटल जी की पावन स्मृतियां हम सभी के मानस पर सदैव जीवंत रहेंगी।अटल जी ने भावी भारत के विकास व विकसित भारत के निर्माण के लिए जो नींव श्रद्धेय अटल जी ने रखी थी, पीएम मोदी के नेतृत्व में उस पर नए भारत का निर्माण हो रहा है। यह 2047 में विकसित भारत के रूप में 140 करोड़ की आकांक्षाओं की पूर्ति का भारत बनेगा।
जिला प्रवक्ता राघवेंद्र शुक्ल ने बताया कि पार्टी नेतृत्व के मंशा अनुसार सभी 30 मण्डल में अटल जी के जन्म दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनी हुई सड़कों पर सुशासन यात्रा निकाली गई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, राजेश सिंह महामंत्री, अंशुमान सिंह, अनिल सिंह सभासद, जिला सह मीडिया प्रभारी देवेश त्रिपाठी, पंकज मिश्र, गजराज सिंह, महावीर पाल, पंकज सिंह, मुदित सिंह, रजत सक्सेना सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

About Author