केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू करेंगे प्रधानमंत्री की ओर से चद्दरपोशी:
Rajasthan News: अजमेर की गरीब नवाज हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीहसन चिश्ती की दरगाह में 813वां उर्स शुरू हो गया. उर्स के खास मौके पर संकट मोचन महादेव मंदिर के दावे के विवाद के बीच 04 जनवरी 2025 को पीएम मोदी की चादर अजमेर शरीफ दरगाह में मजार पर चढ़ाई जाएगी. अजमेर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को चादर सौपेंगे. इसके बाद रिजिजू दिल्ली से चादर चढ़ाने के लिए अजमेर आएंगे. उसके बाद केंद्रीय मंत्री के द्वारा दरगाह की वेब पोर्टल और गरीब नवाज ऐप की लॉन्चिंग भी की जाएगी.
More Stories
आज आएगी आबकारी पॉलिसी:
प्रमुख सचिव और कमिश्नर की अयोग्यता के चलते लटकी आबकारी नीति:
शंकराचार्य के पंडाल में भीषण आग: