अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

महाकुंभ में नाव पलटी:

बड़ा हादसा होते होते टला:

महाकुंभ नगर। Mahakumbh 2025: प्रयाराज महाकुंभ में शन‍िवार (25 जनवरी) को नाव पलट गई. किला घाट के पास यमुना नदी में नाव पलटी. सूचना पर एनडीआरएफ की टीम यमुना नदी में छलांग लगा द‍िया. डूब रहे 10 श्रद्धालुओं को बचा ल‍िया. प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है. 10 श्रद्धालु नाव में सवार होकर संगम में स्‍नान करने के ल‍िए जा रहे थे. तभी नाव पलट गई. चीख-पुकार मच गई. NDRF की टीम लोगों को बचा ल‍िया. 

About Author