प्रदेश भर की सभी फुटकर दुकानों का होगा नवीनीकरण

लखनऊ। आबकारी विभाग ने अवध भूमि न्यूज़ की खबर पर मोहर लगाते हुए नवीनीकरण का प्रस्ताव रखा है। आबकारी विभाग की और से जारी बिजाप्त में सभी डिस्टिलरी अनुज्ञापियों से नवीनीकरण के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा गया है। प्रथम चरण में डिस्टलरी का नवीनीकरण हो रहा है और दूसरे चरण में दुकानों का भी नवीनीकरण प्रस्तावित है।

More Stories
क्यों चर्चा में है आरएसएस का शीश महल:
लागत से कम दाम पर बिकने लगी शराब:
लाइसेंसी बनेंगे बलि का बकरा: