प्रयागराज। 28 /29 की रात संगम नोज समेत तीन स्थानों पर हुई भगदड़ की लोकेशन में 15000 से ज्यादा मोबाइल फोन मौजूद थे जो अब बंद हो गए हैं। इसको लेकर एसटीएफ सतर्क हो गई है और किसी साजिश की आशंका में जांच कर रही है। इतनी बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन बंद होने को लेकर दो थ्योरी सामने आ रही है एक थ्योरी का रही है कि यह लोग भगदड़ की साजिश में शामिल थे जबकि दूसरी थ्योरी के लोग कह रहे हैं कि इसमें से ज्यादातर लोगों के साथ हादसा हुआ है। सच्चाई क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगी लेकिन फिलहाल मौत के आंकड़ों को लेकर विवाद अभी जारी है सरकार 30 से अधिक मौत मानने को तैयार नहीं है और विपक्ष तथा पीड़ित लोग सरकार के आंकड़े पर विश्वास करने को तैयार नहीं है।
More Stories
वीवीआईपी को भीड़ से बचने के लिए बंद किए गए कई पांटून पुल:
कुंभ की घटना पर बोले धर्माचार्य:
शराब की दुकानों के नवीनीकरण की तैयारी: