
प्रयागराज। आबकारी विभाग की लॉटरी की प्रक्रिया बिफल होती दिखाई दे रही है आबकारी विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 137000 से अधिक आवेदन हुए हैं और सरकार को प्रोसेसिंग फीस के जरिए 720 करोड रुपए प्राप्त हुए हैं जबकि आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी निर्धारित की गई है। माना जा रहा है कि कंपोजिट दुकानों की वजह से आवेदन में कमी आई है। 720 करोड रुपए जो अब तक प्राप्त हुए हैं उसमें भांग की दुकानों के लिए हुए आवेदन से करीब 100 करोड रुपए के प्राप्ति हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक बरेली मंडल में कुल 1500 दुकानों के लिए मात्र 3200 आवेदन मिले हैं जबकि गोंडा में स्थिति सबसे ज्यादा दयनीय बताई जा रही है
आबकारी विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 24 फरवरी के शाम तक लॉटरी के जरिए प्राप्त आवेदनों की स्थिति इस प्रकार है:
मदिरा एवं भांग की दुकानों हेतु अब तक हुए 137920 आवेदन
आबकारी विभाग को प्रोसेसिंग फीस के रूप में मिले ₹ 720.01 करोड़
उत्तर प्रदेश में देशी मदिरा, कम्पोजिट शाप, माडल शाप एवं भांग की फुटकर दुकानों की ई-लाटरी के माध्यम से आवंटन हेतु सोमवार 24 फरवरी की सायं तक कुल 137920 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं और इससे 729.01 करोड़ रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी मिली हैं।यह जानकरी आबकारी आयुक्त, श्री आदर्श सिंह ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि आबकारी नीति वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश की समस्त 27,308 देशी मदिरा, कम्पोजिट शाप, माडल शाप एवं भांग की फुटकर दुकानों की ई-लाटरी हेतु पंजीकरण 14 फरवरी, 2025 से शुरू हो चुका है। आज दिनांक 17 फरवरी से पंजीकरण के साथ आवेदन भी आरम्भ हो गये हैं एवं पंजीकरण तथा आवेदन दोनों ही दिनांक 27.02.2025 को सायं 05 बजे तक आनलाइन पोर्टल https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in/ पर किए जा सकते हैं। आयुक्त ने बताया कि लाटरी की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण रूप से आनलाइन हैं और आवेदक के लिए समस्त अभिलेख एवं प्रोसेसिंग फीस आनलाइन ही जमा किये जाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि भारत का कोई भी नागरिक जिसकी आयु 21 वर्ष से अधिक है, जो अन्य किसी कारण से अनर्ह नहीं है, वो आवेदन कर सकता है। ई-लाटरी आगामी 06 मार्च, 2025 को खोली जाएगी। पारदर्शी रूप से अनुज्ञापियों का चयन आनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। चयनित अनुज्ञापियों को वर्ष 2026-27 में नवीनीकरण का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा।
More Stories
अदानी को अमेरिकी कोर्ट का वारंट: सरकार ने भी छोड़ा साथ:
बीजेपी ने भी लगाया चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप:
जीएसटी डिप्टी कमिश्नर को सिस्टम ने मार डाला: