
प्रयागराज। कल विधानसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस पिंटू महारा की तारीफ कर रहे थे वास्तव में उसका पूरा परिवार खूनी और हिस्ट्री सीटर है। इतना ही नहीं पिंटू महार पर हत्या हत्या के प्रयास लूट अपहरण और डकैती जैसे गंभीर धाराओं में करीब 24 मुकदमे दर्ज हैं।
गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है. महाकुंभ के दौरान भी उसके खिलाफ रंगदारी मांगने और उनके साथ मारपीट करने की एफआईआर दर्ज हुई है. दबंगई और वर्चस्व की लड़ाई में परिवार के पांच सदस्यों की हत्या भी हो चुकी है।
सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है की कुंभ के दौरान भी जितनी भी नाव चल रही थी सभी नावो से ₹4000 से ₹8000 प्रतिदिन गुंडा टैक्स वसूली कर रहा था। पिंटू महारा के बिना कोई भी बोट गंगा में प्रवेश नहीं कर सकती। पिंटू महारा से सभी मल्ला समुदाय के लोग डरते हैं लेकिन उसके खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत नहीं कर पाते।
बाहरी श्रद्धालुओं से किया मनमानी वसूली:
अब जानकारी मिल रही है कि दक्षिण भारत से आए तमाम श्रद्धालुओं ने नविको द्वारा उनसे जबरन वसूली की शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पता चला है कि नाविक पिंटू महारा के ही कहने पर श्रद्धालुओं से 5 से ₹10000 तक की वसूली कर रहे थे इसकी शिकायत पुलिस के पास थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कई से कहते हैं कुंभ के दौरान पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने उसे ठंडे बस्ती में डाल दिया।
पिंटू महारा से पुलिस भी डरती है:
बताया जाता है कि आपराधिक मुकदमे होने के बावजूद भी पुलिस ने कभी पिंटू महारा पर हाथ डालने की कोशिश नहीं की क्योंकि पुलिस भी उसके खौफ में रहती है। अकेले नैनी थाने में ही दर्जन भर से ज्यादा हत्या अपहरण लूट और डकैती जैसे मामले में पिंटू महारा और उसका पूरा परिवार आरोपी है फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
More Stories
अदानी को अमेरिकी कोर्ट का वारंट: सरकार ने भी छोड़ा साथ:
बीजेपी ने भी लगाया चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप:
जीएसटी डिप्टी कमिश्नर को सिस्टम ने मार डाला: