
अयोध्या। अयोध्या में भगवान राम लाल का दर्शन करने के लिए वाराणसी से आई एक महिला श्रद्धालु का स्नान करते हुए वीडियो बना रहा एक युवक पकड़ा गया है। युवक के मोबाइल में 10 से ज्यादा महिलाओं के बाथरूम का वीडियो मिला है।
मिली जानकारी के मुताबिक वाराणसी से आए श्रद्धालु राम जन्मभूमि मंदिर के गेट नंबर 3 के पास राजा गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे। यहां बाथरूम टीन शेड से बनी हुई है। बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय एक महिला जब बाथरूम में नहा रही थी तभी उसे किसी की परछाई बाथरूम में नजर आई उसने देखा तो एक आदमी उसका वीडियो बना रहा था यह देखकर वह घबरा गई और चिल्लाने लगी। महिला की आवाज सुनकर अन्य श्रद्धालु भी उधर दौड़े और वीडियो बनाने वाले युवक को दबोच लिया। वीडियो बना रहा युवक का नाम सौरभ बताया जा रहा है और वह पयागपुर बहराइच का रहने वाला है। राम जन्मभूमि थाने में ले जाकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
More Stories
आबकारी विभाग में पदोन्नति पर उठा विवाद: ‘लिफाफा तंत्र’ ने बढ़ाई बेचैनी
लखनऊ में पकड़ी गई अवैध शराब फैक्ट्री:
महोबा: जिला आबकारी अधिकारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, विभाग में हड़कंप