
नई दिल्ली। जंग के दौरान हमारे कितने एयरक्राफ्ट गिरे हैं इसको लेकर विपक्ष की ओर से लगातार सवाल पूछे जा रहे थे और और सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आ रहा था लेकिन आज सीडीएस अनिल चौहान ने ब्लूमबर्ग टीवी से इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान से जंग में नुकसान की बात स्वीकार किया है लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने फाइटर प्लेन गिरे हैं। दरअसल ब्लूमबर्ग टीवी ने उनसे सवाल किया कि पाकिस्तान दावा कर रहा है कि उसने भारत के 6 फाइटर प्लेन डाउन कर दिए हैं इसके जवाब में सीडीएस चौहान ने कहा कि हमें कुछ नुकसान हुआ है लेकिन उन्होंने नंबर बताने से इनकार कर दिया।
सीडीएस अनिल चौहान के इस बयान के बाद एक बार फिर राफेल सवालों के घेरे में है कहा जा रहा है कि कम से कम दो राफेल विमान जंग के दौरान शहीद हो गए। यह वही राफेल विमान है जिनकी खरीद के समय दावा किया गया था कि यह रडार की पकड़ से बाहर रहेंगे और दुश्मन के आकाश में स्वतंत्र भ्रमण करेंगे।
More Stories
आबकारी मुख्यालय पर खड़ी है बड़ी ट्रक: किसके आदेश पर ट्रक में लोड हो रहा है अलमारी और अभिलेख:
बिहार में 70 हजार करोड़ का गोलमाल:
लखनऊ की सीमा पार नहीं कर पाए शराब तस्कर: आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में राजस्थान की बनी 162 पेटी शराब पकड़ी गई: