अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

बाघेश्वर धाम पहुंचा युवक लापता: मोबाइल स्विच ऑफ परिजन हलाकान

Bihar News: दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना इलाके का एक युवक ललन कुमार 4 फरवरी को बागेश्वर धाम के लिए निकला था. बताया जा रहा है कि बागेश्वर धाम पहुंचकर ललन ने पत्नी से बात की, लेकिन 6 फरवरी से ललन का मोबाइल बंद हो गया. इसके बात उसका कोई पता नहीं लगा. इस मामले की सूचना युवक के परिजनों ने दरभंगा एसपी से की. सिटी एसपी सागर कुमार ने तत्काल पूरी घटना को मध्यप्रदेश की पुलिस से साधा किया.

घटना को लेकर युवक की पत्नी ने बताया

लापता युवक ललन की पत्नी सविता कुमारी ने बताया कि ललन कुमार चार फरवरी को दरभंगा स्टेशन से बागेश्वर धाम के लिए निकले थे. बागेश्वर धाम पहुंचने के बाद बात हुई थी. छह फरवरी को आखिरी बार बात होने के बाद फोन बंद आ रहा है. इसकी सूचना पुलिस को दी.

About Author