अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

प्रेस क्लब चुनाव: रिकाउंटिंग में बाजी पलटी आदित्य मिश्रा अध्यक्ष और वरुण श्रीवास्तव महामंत्री घोषित

प्रतापगढ़। कल हुए चुनाव में परिणाम घोषित होने के बाद जिस तरह से हंगामा और नारेबाजी हुई उसे देखते हुए चुनाव कमेटी ने रिकाउंटिंग का निर्णय लिया जिसके बाद बाजी पलट गई और आदित्य त्रिपाठी ने 4 मतों से रोहित सिंह को हरा दिया जबकि वरुण श्रीवास्तव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी धीरेंद्र प्रताप सिंह जीरो को 3 मतों से हरा दिया। अध्यक्ष पद हेतु रोहित सिंह को 75 मत प्राप्त हुए जबकि आदित्य मिश्रा को 79 मत प्राप्त हुए।

महामंत्री पद के लिए हुए चुनाव में वरुण श्रीवास्तव ने निकटतम प्रतिद्वंदी धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू को 3 मतों से पराजित किया। धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू को 67 मत प्राप्त हुए जबकि वरुण श्रीवास्तव को 70 मत प्राप्त हुए।

चुनाव कमेटी के संरक्षक दिनेश सिंह हरीश सैनी तथा राजीव पांडे ने चुनाव परिणाम घोषित किए।

About Author