प्रतापगढ़। जनपद में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है इसके बावजूद आज लीलापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर महर्षि विद्यालय मोड़ के पास एक मैजिक लोडर और स्कूल वेन में जबरदस्त टक्कर हो गई। अपुष्ट सूचनाओं के अनुसार एक स्कूली बच्चे की मौत बताई जा रही है जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
अभी पखवाड़े भर पहले ही लीलापुर थाना क्षेत्र के ही विक्रमपुर मोड़ के पास एक गैस टैंकर और टेंपो की टक्कर में टेंपो सवार 14 लोग मारे गए थे। इस सब के बावजूद ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई और आज या फिर घटना घट गई।
तड़पते रहे स्कूली बच्चे बंद था लक्ष्मणपुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी एक बार फिर गंभीर सवाल खड़ा हुआ है। इस दुर्घटना में घायल बच्चों को जब पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया तो वहां ताला लटकता हुआ पाया गया। इससे नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। बताया गया कि बच्चों को लालगंज स्थित ट्रामा सेंटर भेजा गया है।
डॉ राकेश सिंह ने दुर्घटना पर जाहिर किया गहरा दुख: स्थानीय सीएचसी की लापरवाही अक्षम्य :
एक धार्मिक यात्रा पर वृंदावन में प्रवास कर रहे ब्लाक प्रमुख पति और प्रमुख समाजसेवी डॉ राकेश सिंह ने इस सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने पीड़ित परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। डॉ राकेश सिंह ने अवध भूमि न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ जनपद की प्रथम ब्लॉक लक्ष्मणपुर के प्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को यहां से स्थानांतरित करने की कोशिशें हो रही थी जिसकी वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाल हो गया। उन्होंने कहा कि मैंने व्यक्तिगत प्रयास करके स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक जी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मणपुर के लिए अतिरिक्त सुविधाओं की मांग की। और डॉक्टरों की तैनाती के लिए भी पत्र लिखा लेकिन दुर्भाग्य है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अफसर से अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। डॉ राकेश सिंह ने कहा कि अस्पताल पर मेडिकल स्टाफ के रहने के लिए आवासीय व्यवस्था देने के बावजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने अक्षम्य लापरवाही बरती है इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होनी चाहिए।
More Stories
एकनाथ की हालत गंभीर:
खबर का असर: ईएनए घोटाले में बड़ी कार्रवाई:
गोंडा में हजारों करोड़ का शराब घोटाला: बिना लैब टेस्ट किसने दी बॉटलिंग की इजाजत: