
प्रतापगढ़। जनपद में अग्नि वर्षा हो रही है। गर्मी ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कहां जा रहा है कि आजादी के बाद से आज तक का सबसे गर्म दिन आज देखने को मिला है जब प्रतापगढ़ का तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया। माना जा रहा है कि यह तापमान आने वाले दिनों में और बढ़ाने जा रहा है और 48 डिग्री तक पर पहुंच सकता है। फिलहाल 3 जून तक अभी राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।
More Stories
फडणवीस बोले – भाजपा ऑर्गेनिकली ग्रो कर रही, संघ अब सिर्फ वैचारिक सहयोग तक
आबकारी विभाग में एक बड़ा वेतन घोटाला:
प्रतापगढ़ में फल फूल रहा नकली व मिलावटी सोने – चांदी का कारोबार: