
प्रतापगढ़ के समाज सेवा में अग्रिम भूमिका निभाने वाले जिले के समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य को कानपुर में हुए एलायंस क्लब इंटरनेशनल के कन्वेंशन में क्लब के 2024- 25 के पदाधिकारी का चुनाव हुआ। जिसमें देश एवं विदेश के क्लब में पदाधिकारीयो ने सहभागिता की।
चुनाव अधिकारी पूर्व इंटरनेशनल प्रेसिडेंट भूपेंद्र चाहवाला जी रहे। चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने पर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य को 2024- 25 के लिए इंटरनेशनल डायरेक्टर के पद पर निर्वाचित हुए। इतने बड़े पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा चुनाव अधिकारी भूपेंद्र चाहवाला (गुजरात) ने किया।
निर्वाचित होने पर क्लब के फाउंडर प्रेसिडेंट सतीश लाखोटिया जी ने माल्यार्पण कर रोशनलाल उमरवैश्य को बधाई दी। समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य के निर्विरोध इंटरनेशनल डायरेक्टर बनाए जाने पर क्लब की प्रेसिडेंट तृप्ता कौर जुनेजा, के जी अग्रवाल, इंटरनेशनल सेक्रेटरी डीएम भटनागर, विनय श्रीवास्तव, राजेश सिंह, डॉ0 दयाराम मौर्य रत्न, राजीव कुमार आर्य, संतोष कुमार, छेदीलाल, देवानंद,विवेक यादव, पूनम गुप्ता, अर्चना खंडेलवाल आदि ने रोशनलाल को बधाई दी।
More Stories
नमूना जांच के नाम पर रस्म अदायगी:
बीडीओ ने डीएम और सीडीओ को भी लपेटा:
भव्य और दिव्य तरीके से सरोजनी नगर में विकास कार्यों को आगे बढ़ा रहे डॉ. राजेश्वर सिंह – सीएम योगी