अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

गोरखपुर: पुलिस की कस्टडी में शिक्षक की मौत: परिजनों का आरोप पुलिस की लापरवाही से गई जान

गोरखपुर। पुलिस अभिरक्षा में एक शिक्षक की मौत के बाद गोरखपुर में काफी बवाल मच गया। मृतक शिक्षक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि तबीयत खराब होने के बाद भी पुलिस शिक्षक को लेकर अस्पताल जाने के बजाय थाने ले जाने लगी जहां रास्ते में शिक्षक को उल्टियां और चक्कर आने लगा फिर भी अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने के बजाय थाने ले गए जहां उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर मृतक शिक्षक के परिजनों ने भारी हंगामा किया और गोलघर में जाम लगा दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक आपसी विवाद में मृतक शिक्षक विनय कुमार पांडे उर्फ दीपक पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज हुआ था और इस सिलसिले में पुलिस उनके गिरफ्तारी कर थाने ले जा रही थी।

About Author