हरेश पटेल की पत्नी लक्ष्मीना देवी को बुधवार को प्रसव पीड़ा हुई। हरेश उसे लेकर गांव के एक निजी अस्पताल गया, जहां महिला का नार्मल प्रसव हुआ। शाम को अस्पताल संचालक ने चार हजार रुपये की मांग की। रुपये न देने पर प्रसूता और नवजात को बंधक बना लिया काफी चिरौरी के बाद भी जब अस्पताल ने महिला और उसके नवजात बच्चे को छोड़ने से इनकार किया तो मजबूर होकर अपने दो साल के बेटे को केवल ₹20000 में एक महिला के हाथों बेच दिया। जिगर के टुकड़े को गवा कर रोटी भी लगाती महिला घर पहुंची इस बीच उसके घर पुलिस की दबिश पड़ गई। एक महिला सिपाही ने कार्रवाई की धौंस जमाते हुए कहा कि तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई होगी इसके बाद महिला डर गई और ₹5000 वह महिला सिपाही लेकर चली गई। महिला ने आपबीती पड़ोसियों को सुनाई जिसके बाद मामला पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा और अस्पताल प्रबंधन के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
More Stories
नजरिया: बांग्लादेश पर प्रधानमंत्री की खामोशी:
अदानी के चलते डूबे कई बैंक:
शिवसेना ने चुनाव नतीजे मानने से किया इनकार: