अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

जैनेन्द्र उपाध्याय के ज्वाइंट EIB बनते ही सक्रिय हुए गांजा तस्कर : हो रही है करोड़ों की वसूली:

प्रयागराज। पूरे प्रदेश में ओवर रेटिंग कराकर करोड़ों रुपए की वसूली करने वाले जैनेंद्र उपाध्याय इस समय सुर्खियों में है। दुकानदारों के बीच हो रही चर्चा पर विश्वास करें तो पूरे प्रदेश में कंट्री लिकर पर ₹10 और फॉरेन लिकर पर लगभग ₹15 तक ओवर रेटिंग कराई जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि ओवर रेटिंग के रूप में हो रही वसूली का बड़ा हिस्सा ज्वाइंट ईआइबी के पास जा रहा है । ओवर रेटिंग का हिस्सा कमिश्नर को मिल रहा है या नहीं अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है। यह दुकानदारों और कुछ निरीक्षकों की चर्चाओं के बीच बातें सामने आ रही हैं।

पूरे प्रदेश में गांजा तस्करी: हो रही करोड़ों की वसूली

आबकारी महकमे में यह चर्चा है कि शराब और गांजा की अवैध तस्करी से करोड़ों की वसूली करने वाले एक व्यक्ति को जैनेन्द्र उपाध्याय ने अपना AEC बनाया है। इसी तरह आबकारी विभाग में तैनात एक सिपाही जो पूरे प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री से करोड़ों की वसूली करता है जैनेंद्र उपाध्याय की तथाकथित तौर पर वसूली कर रहा है।

पूरे प्रदेश में प्रतिदिन हजारों कुंटल गांजा तस्करी होकर आ रहा है और इलाहाबाद फतेहपुर कौशांबी प्रतापगढ़ जौनपुर भदोही मिर्जापुर जौनपुर बनारस सुल्तानपुर फैजाबाद गोरखपुर बस्ती देवरिया तक धड़ल्ले से बिक रहा है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि भांग की लाइसेंसी दुकानों पर जैनेंद्र उपाध्याय के करीबी और बदनाम AEC के संरक्षण में गांजे की बिक्री करवाई जा रही है। कथित तौर पर करोड़ों की वसूली हो रही है जिसका बड़ा हिस्सा जॉइंट ईआईबी तक पहुंचने की चर्चा है।

एसटीएफ कर सकती है बड़ी कार्रवाई

एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक प्रदेश भर में गांजा तस्करी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से हो रही है इस सूचना के बाद एसपीएफ भी सक्रिय हो गई है। कहा जा रहा है कि एसटीएफ विभाग के ही कुछ अधिकारियों पर नजर बनाए हुए हैं।

About Author