
आगरा। यूपी के आगरा में बीते दिनों एमपी के सीधी में हुए पेशाब कांड जैसा मामला सामने आया है. यहां दबंगों ने एक युवक के चेहरे पर पेशाब किया. इतना ही नहीं उसके साथ मारपीट भी की. सड़क पर हुई इस घटना में युवक खून से लथपथ दिख रहा है. इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़े युवक के चेहरे पर पेशाब की गई. घटनास्थल पर दो से अधिक युवक दिख रहे हैं. वो पीड़ित के साथ मारपीट करते भी दिख रहे हैं. अब वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी भी की है.
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक दबंग किस्म के हैं और रंगबाजी वसूलने के आरोप में जेल जा चुके हैं।
More Stories
जो जितना भ्रष्ट कमिश्रर का उतना ही करीबी: वेब ग्रुप के वफादार सबसे भ्रष्ट ACE परशुराम दुबे को मिला डिप्टी शीरा उत्पादन का चार्ज:
मस्जिद और चर्च में भी जाना चाहिए: मोहन भागवत
प्रसेन राय का खेल शुरू: एसीपी और एसीआर सर्विस बुक में एंट्री के लिए इंस्पेक्टर से शुरू हुई मोटी वसूली: एडिशनल और कमिश्नर के संज्ञान में चल रहा खेल :