प्रतापगढ़। अनियमितता अराजकता और भ्रष्टाचार के लिए चर्चित डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी जिनका ट्रांसफर सप्ताह भर पहले कौशांबी हो गया है बैक डेट में कर्मचारियों के अवरूद्ध वेतन और निलंबन जैसे प्रकरण निस्तारित कर रहे हैं और चर्चा है कि मोटी रकम वसूली जा रही है। इस खुलासे के बाद हड़कंप मचा हुआ है। एक व्हाट्सएप चेक सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें यह सूचना दी गई है कि डीपीआरओ साहब कर्मचारियों के रुके हुए वेतन और निलंबन आदि के मामले निपटा रहे हैं। व्हाट्सएप चैट में यह भी बताया गया है किस काम के लिए रवि सोनकर नाम के व्यक्ति से मिलना पड़ेगा।
व्हाट्सएप चैट के बाद काफी हड़कंप मचा हुआ है।
ट्रांसफर के हफ्ते भर बाद भी क्यों नहीं रिलीव हुए डीपीआरओ:
लोक सवाल उठा रहे हैं कि ट्रांसफर आर्डर में तुरंत जॉइनिंग का आदेश दिया गया है फिर आदेश का उल्लंघन क्यों किया गया और हफ्ते भर बाद भी डीपीआरओ को रिलीव क्यों नहीं किया गया। क्या डीपीआरओ को खेल करने का मौका दिया गया है। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
More Stories
अदानी के चलते डूबे कई बैंक:
शिवसेना ने चुनाव नतीजे मानने से किया इनकार:
नगर पालिका की दुकानदारों को चेतावनी: