: कई प्रीमियम ब्रांड पर एक्साइड ड्यूटी की चोरी:
लखनऊ। आबकारी आयुक्त की तमाम कोशिशें के बावजूद ओएसिस पोर्टल के जरिए पूर्व एडिशनल कमिश्नर लाइसेंस और वर्तमान में आउटसोर्सिंग के जरिए तैनात हरिश्चंद्र श्रीवास्तव का खेल ओएसिस के जरिए चल रहा है। सूचना मिली है कि कई प्रीमियम ब्रांड पर एक्साइड ड्यूटी की खुलेआम चोरी हो रही है।
गौतम बुद्ध नगर में fl2 लाइसेंसी की शिकायत है कि ओएसिस पोर्टल पर पर कई प्रीमियम ब्रांड के इंडेंट में एक्साइज ड्यूटी जमा करने के बावजूद विभाग के पोर्टल पर ड्यूटी शून्य दिखाई दे रही है। इस मामले में विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यही है कि थोक विक्रेता से ओएसिस पोर्टल के जरिए एक्साइड ड्यूटी वसूली गई तो वह किसके खाते में जमा हो रही है। क्या एक्साइज ड्यूटी का बंदर बांट हो रहा है। अपने आप में यह बेहद गंभीर सवाल है जिसका जवाब फिलहाल विभाग के जिम्मेदार देने से बच रहे हैं। हाल ही में फर्जी ढंग से जॉइंट डायरेक्टर पर पोस्ट पर अपनी तैनाती के लिए चर्चा में आ चुके जोगिंदर सिंह और हरिश्चंद्र श्रीवास्तव इस एक्साइज ड्यूटी घोटाले के लिए मास्टरमाइंड बताए जा रहे हैं।
More Stories
एकनाथ की हालत गंभीर:
खबर का असर: ईएनए घोटाले में बड़ी कार्रवाई:
गोंडा में हजारों करोड़ का शराब घोटाला: बिना लैब टेस्ट किसने दी बॉटलिंग की इजाजत: