आदर्श नगर कॉलोनी में शराब पार्टी के बाद पांच लोगों की हुई थी मौत:
लखनऊ। मुरादाबाद के आदर्श नगर कॉलोनी में कथित तौर पर कच्ची शराब खरीद कर पीने से पांच लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है की पांच दोस्तों में एक साथ आदर्श नगर कॉलोनी में कच्ची शराब खरीद कर शराब पार्टी की थी और उसमें बासी मुर्गी भी परोसा गया। हालांकि आदर्श नगर कॉलोनी से युवकों द्वारा शराब खरीदे जाने की या शराब पार्टी करने की पुष्टि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि अब पार्टी के बाद सभी को उल्टियां होने लगी । इलाज के दौरान एक-एक कर सभी की मौत हो गई। विषाक्त पदार्थ खाने से मौत की चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि जो चिकन भरोसा गया था वह कई दिनों पहले बना था।
मौत शराब से हुई या चिकन से यह स्पष्ट नहीं:
मौत के बाद परिजनों द्वारा किसी प्रकार की ना तो ताहिर दी गई और ना मृतकों का पोस्टमार्टम कराया गया इसलिए शराब से मौत की खबर मात्र अफवाह बनकर रह गई। हालांकि एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि आदर्श नगर कॉलोनी लूटपाट और अवैध शराब कारोबार के चलते यहां रूटिंग दबिश दी गई थी। उन्होंने कहा कि फिलहाल शराब से किसी भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है और ना ही इस संबंध में परिजनों द्वारा कोई शिकायत दी गई है।
पांच लोगों की मौत से मीरपुर इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल मौत कैसे हुई या रहस्य बना हुआ है।
More Stories
अमेठी कांड का मुख्य आरोपी चंदन गिरफ्तार:
महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर ने प्रशासनिक मुख्यालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी:
रूस की इसराइल को चेतावनी: