ट्रम्प के बयान से गरमाई सियासत:
![](https://i0.wp.com/avadhbhumi.com/wp-content/uploads/2024/09/screenshot_2024-09-19-11-49-49-094691928341917225668.jpg?resize=484%2C479&ssl=1)
ट्रंप ने मिशिगन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भारत को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि भारत व्यापारिक संबंधों का दुरुपयोग करता है. भारत के द्वारा आयात पर भारी-भरकम शुल्क वसूल किया जाता है, जो अनुचित है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत की आलोचना करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने पीएम मोदी को शानदार इंसान बताते हुए कहा कि वह अगले सप्ताह अमेरिका की यात्रा पर आने वाले हैं और उस दौरान ट्रंप से मुलाकात करने वाले हैं.
More Stories
बैंकों के पास अभूतपूर्व नगदी संकट:
श्रवण कुमार बनकर करें माता-पिता की सेवा: अतिरिक्त जिला जज
प्रदीप दुबे ने चलवाई कई अवैध शराब की दुकाने: