लखनऊ पूर्वी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस & सपा के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मुकेश सिंह चौहान,एडवोकेट ने नामांकन पत्र दाखिल किया, कांग्रेस और सपा दोनो दलों का झंडा हाथ में लेकर समर्थकों के काफिले के साथ पहुंचें अपने कार्यालय से कलेक्ट्रेट
दो सेट में किया नामांकन, नामांकन पत्र दाखिल करने में पूर्व विधायक आचार्य रामलाल व आलोक मिश्रा बने प्रस्तावक,
नामांकन पत्र दाखिल करने मुकेश सिंह चौहान के साथ शामिल रहे पूर्व विधायक आचार्य रामलाल, प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी, जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, और क्षेत्र के हजारों समर्थकों, सहयोगियों, मित्रों, कांग्रेस & सपा इंडिया गठबंधन के नेता
मुकेश सिंह चौहान तीन बार के हैं पार्षद और क्षेत्र में है विकास कार्य करने की पहचान
More Stories
सड़क दुर्घटना में 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत:
देवीपाटन मंडल में गांजे की तस्करी: डिप्टी एक्साइज कमिश्नर आलोक कुमार को कड़ी फटकार: जॉइंट एक्साइज कमिश्नर को दी गई जांच
BIDOT में निपट सकती है कुछ बड़े घोटाले की फाइल: