लखनऊ। योगी आदित्यनाथ ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं दिन में कई बार कपड़े नहीं बदल पाऊंगा। किसी समय नीला पहनू किसी समय पीला पहनो दिन में कुछ पहनो रात में कुछ पहनो ऐसा नहीं हो पाएगा। मैं योगी के बारे में हूं और ऐसा ही ठीक रहेगा।
योगी आदित्यनाथ के इस वक्तव्य को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने उन नेताओं पर निशाना साधा है जो दिन में कई बार कपड़े बदलते हैं। कांग्रेस और राहुल गांधी अक्सर इस मामले में प्रधानमंत्री पर निशाना साधते रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या योगी आदित्यनाथ ने अपने वक्तव्य से कांग्रेस के आरोप को धार दे दिया। फिलहाल इस पर कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी।
योगी आदित्यनाथ ने एबीपी न्यूज़ चैनल पर चुनावी चर्चा के दौरान यह बातें कही।
More Stories
महाकुंभ में फिर लगी आग:
अवध भूमि की खबर से डरे कमिश्नर:
इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए यमलोक है कोटा: