आईएस की लैटरल एंट्री पर भड़के विपक्ष के नेता राहुल गांधी:
नई दिल्ली। केंद्र सरकार में ज्वाइंट सेक्रेट्री लेवल के 45 अधिकारियों की लैटरल एंट्री के जरिए निकाली गई वैकेंसी पर बवाल मच गया है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि चोर दरवाजे से हम यह भर्तियां नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि दलितों पिछड़ों और आदिवासियों का हक मारना और आरक्षण समाप्त करना ही मोदी की गारंटी है।
राहुल गांधी ने कहा कि निजीकरण के जरिए यूपीएससी में दलितों पिछड़ों और आदिवासियों के हक पर डाका डाला जा रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला बोलते हुए कहां की यही उनका मॉडल है। राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया ब्लॉक यह मनमानी नहीं होने देगा और इसका पुरजोर विरोध करेगा। फिलहाल इसी मुद्दे पर समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने 2 अक्टूबर से आंदोलन का ऐलान किया है जबकि मायावती ने इसे सीधे-सीधे संविधान विरोधी बताया है।
More Stories
अदानी के चलते डूबे कई बैंक:
शिवसेना ने चुनाव नतीजे मानने से किया इनकार:
नगर पालिका की दुकानदारों को चेतावनी: