
हापुड़। एसपी अभिषेक वर्मा ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक ड्राइवर से एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे दो सिपाहियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करवाया और उन्हें रात भर उनके ही थाने में हवालात में रखने के बाद जेल की हवा खिला दी।
तेज तरार और इमानदार एसएसपी अभिषेक वर्मा के इस एक्शन से पूरे हापुड़ में हड़कंप मच गया है।
आरोपी दोनों सिपाहियों यशवीर और गौरव को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना के बारे में पता चला है कि कच्चे नारियल से भरे ट्रक की रोडवेज बस से टक्कर हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक पकड़ लिया। नारियल को दूसरे ट्रक में पलटवाने की एवज में ड्राइवर से 1 लाख रुपए मांगे थे। SP ने खुद पहुंचकर सारा खेल पकड़ लिया।
More Stories
नींद से नहीं जगा चंद्रयान: मिशन फेल होने का खतरा
शराब तस्करी को बढ़ावा दे रहा आबकारी मुख्यालय: इआईबी की गतिविधियां सवालों के घेरे में: शराब तस्करो पर कार्रवाई से नाराज होते हैं आयुक्त
जल्लाद बने डॉक्टर और स्टाफ : अस्पताल में मरीज और महिला तीमारदार की डॉक्टर और स्टाफ ने हेलमेट और लोहे की रॉड से बेरहमी से की पिटाई: प्रयागराज के हंडिया स्थित शकुंतला हॉस्पिटल का मामला