
पटना। बिहार में पुलों के गिरने (bridge collapse) का सिलसिला थम नहीं रहा है. एक के बाद एक पुल गिर रहे हैं. इस बार महाराजगंज क्षेत्र में दरोंदा विधानसभा के बॉर्डर को जोड़ने वाला पुल ढेर हुआ है. अभी न तो बारिश हुई है और न ही किसी तरह आंधी या तेज हवा चली, फिर भी पुल धराशायी हो गया. इस मामले का वीडियो सामने आया है.
बीते मंगलवार को अररिया जिले में 12 करोड़ से बना पुल उद्घाटन से पहले ही धड़ाम हो गया था. अब सीवान में नहर पर बना ब्रिज जमींदोज हो गया है. अभी न तो बारिश हुई है और न ही किसी तरह आंधी या तेज हवा चली, फिर भी पुल धराशायी हो गया. बिहार में एक हफ्ते की अंदर ऐसी तीसरी घटना है.
More Stories
लखनऊ में पकड़ी गई अवैध शराब फैक्ट्री:
महोबा: जिला आबकारी अधिकारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, विभाग में हड़कंप
आबकारी विभाग की वर्चुअल मीटिंग में हंगामा: