
पटना। बिहार में पुलों के गिरने (bridge collapse) का सिलसिला थम नहीं रहा है. एक के बाद एक पुल गिर रहे हैं. इस बार महाराजगंज क्षेत्र में दरोंदा विधानसभा के बॉर्डर को जोड़ने वाला पुल ढेर हुआ है. अभी न तो बारिश हुई है और न ही किसी तरह आंधी या तेज हवा चली, फिर भी पुल धराशायी हो गया. इस मामले का वीडियो सामने आया है.
बीते मंगलवार को अररिया जिले में 12 करोड़ से बना पुल उद्घाटन से पहले ही धड़ाम हो गया था. अब सीवान में नहर पर बना ब्रिज जमींदोज हो गया है. अभी न तो बारिश हुई है और न ही किसी तरह आंधी या तेज हवा चली, फिर भी पुल धराशायी हो गया. बिहार में एक हफ्ते की अंदर ऐसी तीसरी घटना है.




More Stories
कोनिया पुल पर शराब के नशे में भिड़े युवक, जिम्मेदारी से भाग रहे आबकारी अधिकारी
आबकारी पॉलिसी पर आज बड़ी बैठक — मंत्री नितिन अग्रवाल की अध्यक्षता में मंथन, लाइसेंस फीस में बढ़ोतरी के संकेत
आबकारी विभाग में नई पॉलिसी पर उठे सवाल: सांख्यिकी निदेशक की अनुपस्थिति में जारी आंकड़ों की विश्वसनीयता पर संशय: