
पटना। बिहार में पुलों के गिरने (bridge collapse) का सिलसिला थम नहीं रहा है. एक के बाद एक पुल गिर रहे हैं. इस बार महाराजगंज क्षेत्र में दरोंदा विधानसभा के बॉर्डर को जोड़ने वाला पुल ढेर हुआ है. अभी न तो बारिश हुई है और न ही किसी तरह आंधी या तेज हवा चली, फिर भी पुल धराशायी हो गया. इस मामले का वीडियो सामने आया है.
बीते मंगलवार को अररिया जिले में 12 करोड़ से बना पुल उद्घाटन से पहले ही धड़ाम हो गया था. अब सीवान में नहर पर बना ब्रिज जमींदोज हो गया है. अभी न तो बारिश हुई है और न ही किसी तरह आंधी या तेज हवा चली, फिर भी पुल धराशायी हो गया. बिहार में एक हफ्ते की अंदर ऐसी तीसरी घटना है.
More Stories
आबकारी में लंबी पारी खेल कर विदा हुए जॉइंट एक्साइज कमिश्नर सुनील मिश्रा: अधिकारियों ने बांधे तारीफों के पुल:
यदुवंशी की कथा यदुवंशी नहीं करेगा तो कौन करेगा:
विद्यासागर सोनकर हो सकते हैं यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष: