बोले- हमारे आगे पीछे कोई नहीं, सनातन धर्म के लिए सत्ता को ठोकर मार सकता हूं

महराजगंज । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराजगंज चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद धड़कनों का बाजार गरम हो गया है। उनो ने कहा कि मेरे आगे पीछे कोई नहीं है मैं सनातन धर्म के लिए सरकार की परवाह नहीं करता हूं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म और आप लोग ही मेरे लिए सब कुछ हैं।
योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद अटकलों का बाजार एक बार फिर से गर्म हो गया है। अगला सवाल उठने लगा है क्या योगी आदित्यनाथ और दिल्ली दरबार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। क्या उन पर किसी प्रकार का दबाव बनाया गया है। क्या योगी आदित्यनाथ किसी बात से असंतुष्ट हैं। उनके बयान के बाद इस तरह के सवाल सियासी गलियारे में सर गर्म है।
हर हाल में 400 पार करेगी भाजपा:
योगी आदित्यनाथ ने महाराजगंज में इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी और 400 पार के नारे से विपक्ष में बेचैनी है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में कब्रिस्तान बना रहे थे और हमारी सरकार में दे वाले बन रहे है।




More Stories
आरटीआई में बड़ा खुलासा: टपरी शराब घोटाले की शपथपत्र पर शिकायत, SIT रिपोर्ट और 20 करोड़ के आरोप—फिर भी प्रमुख सचिव आबकारी खामोश:
आबकारी विभाग की निरीक्षण प्रक्रिया पर सवाल, स्वतंत्र जांच की उठी मांग: प्रथम निरीक्षण के रिकॉर्ड और पक्के मुआयने में विरोधाभास की चर्चा:
अखिलेश यादव की मदद पाकर भावुक हुई खुशी दुबे, रुंधे गले से जताया आभार: मां के इलाज के लिए सोशल मीडिया पर मांगी थी मदद: