एलायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान में आज क्लब के पदाधिकारी व क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य के नेतृत्व में दहिलामऊ, कंपनी बाग, सिविललाइन आदि जगहों पर मतदाताओं को शपथ दिलाते हुए कैंडल मार्च भी निकाला गया। सभी महिला-पुरुष मतदाताओं ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली।
रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि महिलाओं के शत प्रतिशत भागीदारी के बिना लोकतंत्र का महापर्व अधूरा है सभी मतदाताओं से अपील है कि आज 25 मई को अपने-अपने बूथो पर जाकर मतदान करने की कृपा करें। महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि मतदान में महिलाओं की भूमिका अहम है। लोगों को जागरुक करते हुए क्लब के पदाधिकारी “दादा दादी भूल न जाना मतदान करने जरूर जाना”, “25 मई को जो सोएंगे 5 साल तक रोएंगे”, “चाहे नर हो या नारी मतदान सब की जिम्मेदारी”, “चाचा चाची भूल न जाना मतदान करने जरूर जाना”, “पहले मतदान फिर जलपान” आदि नारे भी जोश खरोश के साथ लगा रहे थे। क्लब जिलाधिकारी महोदय के आवाहन पर शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरुक कर रहा है। इससे जिले के गौरव के साथ लोकतंत्र भी मजबूत होगा। सभी मतदाताओं ने नारे लगाकर 25 मई को मतदान करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉ दयाराम मौर्य, आनंद मोहन ओझा, सुनील कुमार सिंह, विनय श्रीवास्तव, राजेश सिंह,राधेश्याम दीवाना, प्रेम कुमार त्रिपाठी, अनिल कुमार, राजीव कुमार आर्य, राकेश कनौजिया, संतोष कुमार, देवानंद, छेदीलाल, आदर्श कुमार, विवेक कुमार,शनी महराज आदि को मतदाताओं को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई।
More Stories
हरियाणा की एक ट्रक अंग्रेजी शराब लखनऊ में पकड़ी गई:
मुख्यालय का राजकुमार बना रहेगा राजकुमार यादव:
प्रतापगढ़ में घायल हुए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद: