
अयोध्या। अयोध्या में भगवान राम लाल का दर्शन करने के लिए वाराणसी से आई एक महिला श्रद्धालु का स्नान करते हुए वीडियो बना रहा एक युवक पकड़ा गया है। युवक के मोबाइल में 10 से ज्यादा महिलाओं के बाथरूम का वीडियो मिला है।
मिली जानकारी के मुताबिक वाराणसी से आए श्रद्धालु राम जन्मभूमि मंदिर के गेट नंबर 3 के पास राजा गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे। यहां बाथरूम टीन शेड से बनी हुई है। बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय एक महिला जब बाथरूम में नहा रही थी तभी उसे किसी की परछाई बाथरूम में नजर आई उसने देखा तो एक आदमी उसका वीडियो बना रहा था यह देखकर वह घबरा गई और चिल्लाने लगी। महिला की आवाज सुनकर अन्य श्रद्धालु भी उधर दौड़े और वीडियो बनाने वाले युवक को दबोच लिया। वीडियो बना रहा युवक का नाम सौरभ बताया जा रहा है और वह पयागपुर बहराइच का रहने वाला है। राम जन्मभूमि थाने में ले जाकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।




More Stories
इनसाइड स्टोरी: टास्क फोर्स में तैनाती के बावजूद अमित अग्रवाल की मोलासेस में बढ़ती सक्रियता पर विभागीय चर्चाएँ तेज
कोडीन किंग का काला साम्राज्य और आबकारी विभाग की संदिग्ध चुप्पी
इकबाल अंसारी को निमंत्रण, लेकिन रामभद्राचार्य से दूरी बनाई गई: