लखनऊ गोमती विस्तार के Antas Mall की बताई जा रही है घटना:
लखनऊ। गोमती नगर विस्तार के एक मॉल में शराब बार में आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने जमकर तांडव किया । बताया जा रहा है कि अधिकारी नशे में टल्ली था उसने गाली गलौज करना शुरू कर दिया लोगों ने जब विरोध किया तो पिस्तौल निकाल कर फायरिंग करने लगा इसके बाद काफी हड़कंप मच गया।
यह घटना मीडिया में आने से रोकी गई है। लेकिन उमाशंकर दुबे नाम के एक व्यक्ति ने अपने X हैंडल से घटना की जानकारी देते हुए पोस्ट किया तो हड़कंप मच गया।
इस संबंध में गोमती थाना विस्तार के थाना अध्यक्ष से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में मेरे पास कोई सूचना नहीं है अगर कोई जानकारी आएगी तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
नजरिया: बांग्लादेश पर प्रधानमंत्री की खामोशी:
अदानी के चलते डूबे कई बैंक:
शिवसेना ने चुनाव नतीजे मानने से किया इनकार: