दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने एक मरीजों को ताबड़तोड़ गोलियों से भून दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना लगभग पौने पांच (445) हुई है। मरीज कुछ सप्ताह से वार्ड नंबर-24 में भर्ती हुआ था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस कुछ भी बताने से अभी इनकार कर रही है
More Stories
प्रमुख सचिव और कमिश्नर की योग्यता के चलते लटकी आबकारी नीति:
शंकराचार्य के पंडाल में भीषण आग:
कुंभ की भगदड़ और मौत मामूली घटना: