अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

प्रतापगढ़ में हरिवंश कर सकते हैं हाथी की सवारी: चर्चा से बेचैन हुई भाजपा

प्रतापगढ़। बसपा खेमे में इस समय एक हैवी वेट कैंडिडेट की चर्चा हो रही है इसके बाद भारतीय जनता खेमें में खासी बेचैनी देखी जा रही है। आशुतोष त्रिपाठी शकील अहमद के अलावा हरिवंश सिंह जो कि भारतीय जनता पार्टी अपना दल गठबंधन से प्रतापगढ़ में सांसद रह चुके हैं वह भी बसपा के टिकट दावेदारों की सूची में शामिल हो गए हैं।

सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में हरिवंश सिंह ने प्रतापगढ़ के अपने तमाम शुभचिंतकों से राय विमर्श किया है। जानकारों का मानना है कि यदि हरिवंश सिंह बसपा के टिकट से चुनाव मैदान में उतर गए तो भाजपा के मुश्किलों में भारी इजाफा हो सकता है। हरिवंश सिंह क्षत्रिय मतदाताओं में खास लोकप्रिय हैं। प्रतापगढ़ में क्षत्रिय समाज की ज्यादातर लोगों की शादियां जौनपुर और आसपास ही होती रही हैं इस नाते यहां पर हरिवंश सिंह को मामा भी कह कर बुलाया जाता है। ब्राह्मण और छतरी ही भारतीय जनता पार्टी का मुख्य चुनावी वोट बैंक है। पहले से ही बड़ी चुनौती का सामना कर रही भारतीय जनता पार्टी से अगर इसमें से एक भी और बैंक में सेंधमारी हो गई तो मुश्किलें काफी बढ़ जाएगी। हाल फिलहाल 3 अप्रैल से पहले बहुजन समाज पार्टी प्रतापगढ़ में अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है।

About Author