आहत क्षत्रिय समाज ने भाजपा को वोट न देने की खाई कसम:
मांधाता में एकत्रित हुए क्षत्रिय समाज के लोग:
प्रतापगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की सभा में प्रतापगढ़ राज परिवार के राजा अनिल प्रताप सिंह की अनदेखी करने से क्षत्रिय समाज आहत हो गया है। मांधाता में क्षत्रिय समाज की बैठक में भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता को वोट न देने की कसम खाई गई। इस बैठक का वीडियो वायरल हो रहा है इसके बाद भाजपा की मुश्किल बढ़ती दिखाई दे रही है।
मांधाता कोट में हुई इस बैठक में उपस्थित क्षत्रिय समुदाय को अनिल राजा के अपमान की बात को विस्तार से बताया गया और यहां तक कहा गया कि अनिल राजा बहुत ही सीधे और सज्जन हैं अगर वह इशारा करें तो यहां उनके नाम पर समाज का युवा मर मिटने को तैयार है। समाज के लोगों से अपील की गई कि सोमवंशी राजा की प्रतिष्ठा के साथ जो खिलवाड़ हुआ है उसके लिए उत्तरदाई लोगों को सबक सिखाया जाए।
जानकारों का मानना है कि अगर अनिल राजा के अपमान का मामला मुद्दा बन गया तो भाजपा क्यों भारी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। सदर और विश्वनाथगंज विधानसभा में सोमवंशी क्षत्रिय समुदाय का प्रभावी और निर्णायक दखल है। पिछले दो चावन से यह लामबंद होकर भाजपा के साथ रहा है।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: