अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

तो क्या कांग्रेस से संबंध सुधारना चाहते हैं प्रधानमंत्री मोदी:

उनके एक बयान के बाद अटकलो का बाजार गर्म

नई दिल्ली। न्यूज़ एजेंसी ए एन आई को दिए अपने एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सभी दलों से अच्छा संबंध होना ही चाहिए। लोकतंत्र में किसी से दुश्मनी नहीं होनी चाहिए । उनके इस बयान के बाद अटकलें का बाजार गर्म हो गया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि 18 वीं लोकसभा का यह सबसे बड़ा एग्जिट पोल है। इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी का सबसे अच्छा प्रदर्शन बंगाल में होने वाला है जहां तृणमूल कांग्रेस अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है।

गाली देने का अधिकार केवल विपक्ष को ही नहीं है:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 24 सालों से गाली सुनते हुए वह गाली प्रूफ बन गए हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ विपक्ष को ही गाली देने का अधिकार नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनके गरीबी में बताया कि अब तक उनको 101 गालियां दी जा चुकी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ताजा बयान के बाद लोगों में चर्चा है कि आखिर उत्तर प्रदेश को अच्छे प्रदर्शन वाले राज्यों में क्यों नहीं शामिल किया गया क्या यहां की सीटों को लेकर प्रधानमंत्री को कोई शंका है। फिलहाल प्रधानमंत्री के बयान के पीछे उनकी क्या रणनीति है जानकारी इसे समझने की कोशिश कर रहे हैं।

About Author