अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

एल्विस यादव की गिरफ्तारी और उत्पीड़न बना अहिरवाड़ा में चुनावी मुद्दा: भाजपा को लग सकता है बड़ा झटका

नई दिल्ली। चुनाव में कब क्या मुद्दा बन जाए कहा नहीं जा सकता। हरियाणा के अहिरवाड़ा में जहां भारतीय जनता पार्टी का हमेशा से दबदबा रहा है इस बार युटुबर एल्विस यादव का उत्पीड़न चुनावी मुद्दा बन गया है। इलाके के अधिकांश युवाओं के व्हाट्सएप ग्रुप एल्विस यादव के समर्थन से भरे पड़े हैं। इतना ही नहीं #loveyouelvish के समर्थन में सोशल साइट x पर भी ट्रेंड कर रहा है। जानकारों का मानना है कि इलाके ज्यादातर यादव परिवारों में एल्विस के लिए हमदर्दी है और लोग मानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने इस होनहार युवक को जानबूझकर फंसा दिया है। इसको लेकर काफी नाराजगी है और यह अगर चुनाव तक बनी रह गई तो भाजपा के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है।

गुड़गांव का ही रहने वाला है एल्विस यादव:

यूट्यूबर एल्विश यादव हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले हैं. साल 2016 में अपनी यूट्यूब जर्नी शुरू करने वाले एल्विश आज सोशल मीडिया स्टार हैं और वो यूट्यूब के जरिए हर महीने लाखों की कमाई (Elvish Yadav Networth) करते हैं.

गुड़गांव महेंद्रगढ़ रेवाड़ी तथा झज्जर और भिवानी में निर्णायक है यादव वोट

एल्विस यादव की लोकप्रियता का अंदाजा लगाने में भाजपा के रणनीतिकार विफल रहे । कहां जा रहा है कि हरियाणा में लगभग 12% यादव हैं जो पिछले कई चुनाव से भाजपा के साथ इंटैक्ट रहे हैं और बड़े समर्थक बनाने जाते हैं लेकिन एल्विस यादव के मुद्दे पर यहां के युवाओं में भारी नाराजगी है। एल्विस यादव की गिरफ्तारी के बाद जिस तरह से एल्विस यादव ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है उस चुनाव में न केवल हरियाणा बल्कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी भाजपा को झटका लग सकता है।

About Author