30 किलोमीटर पीछा कर गोली मारकर किया हत्या:
गौ रक्षों का आतंक
चंडीगढ़। भाजपा शासित राज्य हरियाणा में कथित गौरक्षकों का आतंकवाद बढ़ता ही जा रहा है। अभी पिछले हफ्ते चरखीदादरी में कूड़ा बीनने वाले शख्स को गोमांस खाने के शक में मार डाला गया था। लेकिन अब फरीदाबाद में उससे भी भयानकर घटना हुई है। 12वीं के छात्र आर्यन मिश्रा को 30 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद गौतस्कर समझ कर मार डाला गया। फरीदाबाद का यह इलाका दिल्ली से दूर नहीं है। राज्य में गौरक्षा आतंक बढ़ने पर भाजपा या तो चुप रहती है या फिर उसकी सरकार कथित गौरक्षकों के साथ खड़ी नजर आती है।
फरीदाबाद में 12वीं कक्षा के छात्र आर्यन मिश्रा का गोरक्षकों ने कथित तौर पर कार से पीछा किया और उसे पशु तस्कर समझकर मार डाला। पुलिस ने कहा कि 23 अगस्त के हमले के लिए गौरक्षक समूह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान अनिल कौशिक, वरुण, कृष्णा, आदेश और सौरभ के रूप में की गई है।
More Stories
स्विट्जरलैंड ने फ्रीज किए अडानी के 26 अरब रुपए:
अर्मेनिया की युवा संसद में छा गए सांसद अमर पाल मौर्य:
फंस गया आबकारी विभाग: