फिर गरमाई बिहार की सियासत:

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की बीते मंगलवार (03 सितंबर) को हुई 10 मिनट की मुलाकात से सियासी पारा बढ़ गया है. कई तरह की चर्चाओं के साथ अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. इसे अलग-अलग एंगल से देखा जा रहा है. अब इस पर सरकार में सहयोगी दल बीजेपी की ओर से भी बयान आ गया है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
बीजेपी का कहना है कि यह एक संवैधानिक मुलाकात है. तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष हैं और सरकार की ओर से जो कुछ निर्णय लिए जाते हैं उसमें नेता प्रतिपक्ष की भी भूमिका होती है. इसको राजनीतिक रूप में नहीं देखना चाहिए. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में सूचना आयुक्त की नियुक्ति होनी है. इसके लिए नेता प्रतिपक्ष की भी सहमति ली जाती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबको सम्मान देते हैं. उनके नेतृत्व की यही खासियत है कि वह सबको सम्मान देते हैं.
More Stories
अजीत सिंह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संगठन के अध्यक्ष:
आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव से जवाब तलब:
भाजपा को मिले 5000 करोड़: