भाजपा नेता डॉक्टर राकेश सिंह के प्रयास से लक्ष्मणपुर ब्लॉक के आधार दर्जन से ज्यादा मंदिर और तालाबों के सौंदर्यीकरण को मिल सकती है मंजूरी:
भाजपा नेता एवं ब्लाक प्रमुख डॉ राकेश सिंह जी के प्रयास से लक्ष्मणपुर ब्लाक की कई मंदिर पर्यटन स्थल के रूप मे होगे विकसित
——————————————–‘*लक्ष्मणपुर विकासखंड को आदर्श ब्लॉक बनाने के लिए प्रतिबद्ध ब्लॉक प्रमुख पति एवम भाजपा नेता डा.राकेश सिंह जी ने मंगलवार को लक्ष्मणपुर के ब्लॉक के चार मंदिरों को पर्यटन स्थल से जोड़ने के लिए पर्यटन विभाग को पत्र लिखा है । जिसमे बाबा दूधनाथ मंदिर पूरनपुर खजूर ,अष्टभुजा माता मंदिर जेठवारा, देवला देवी धाम देवली एवं सगरा सुंदरपुर स्थित बाबा नर्वदेश्वर धाम की बाउंड्री वाल के निर्माण के लिए पर्यटन एवं संस्कृति विभाग को पत्र लिखा है। जो शीघ्र ही लक्ष्मणपुर ब्लॉक के विकास मे एक और उपलब्धि होगी ।
More Stories
अवध भूमि की खबर से डरे कमिश्नर:
इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए यमलोक है कोटा:
मंत्री के साथ कमिश्नर ने किया खेल: