
यूपी के ललितपुर जिले के जखौरा थाना क्षेत्र के सांकरवारा कलां गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां चार बहुओं की सास अपने 30 वर्षीय प्रेमी के साथ फरार हो गई और जाते-जाते बहुओं के कीमती गहने भी ले गई। यह घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है, जबकि परिवार न्याय की आस में भटक रहा है। महिला के पति के मुताबिक, उसकी पत्नी का एक युवक से प्रेम संबंध था और वह करीब 20 दिन पहले उसके साथ भाग गई। अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका है.
More Stories
नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के निबन्धक:
गन्ना संस्थान में आबकारी विभाग के कैंप कार्यालय में बिना किसी आदेश के आबकारी विभाग के कई कार्यालय स्थानांतरित :
बाबू से इंस्पेक्टर के लिए डीपीसी आज, लिफाफे का खेल शुरू: