डीपीआरओ और उनके वरिष्ठ सहायक के पैसे की हवस का शिकार बना ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र पटेल:
प्रतापगढ़। जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दरवे और वरिष्ठ सहायक स्थापना दिवाकर शुक्ला के पैसों के हवस के आगे एक होनहार ग्राम विकास अधिकारी इस कदर उत्पीड़न का शिकार हुआ कि गहरे अवसाद में चला गया और आज उसकी हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई।
बता दें कि जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक दिवाकर शुक्ला को जिला पंचायत राज अधिकारी ने क्लस्टर बेचने की जिम्मेदारी दी है। प्रत्येक ग्राम पंचायत अधिकारी या ग्राम विकास अधिकारी को कुछ ग्राम पंचायत का समूह प्रभार के रूप में दिया जाता है जिससे क्लस्टर कहा जाता है। क्लस्टर देने के लिए बाकायदा बोली लगाई जाती है और यह बोली 5 लाख से 10 लख रुपए तक होती है। सीधे-साधे ग्राम विकास अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दर्वे का शिकार हो जाते हैं। महेंद्र पटेल नाम के ग्राम विकास अधिकारी जिनकी नियुक्ति वर्ष 2018 में हुई थी वरिष्ठ सहायक और जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दर्वे के पैसे की डिमांड पूरी नहीं कर सके और उन्हें किसी ग्राम पंचायत का दायित्व नहीं दिया गया जिससे महेंद्र पटेल स्वयं को अपमानित और लज्जित महसूस करते थे। महेंद्र पटेल की ईमानदारी और कर्मठता से प्रभावित प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह ने भी जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र लिखा और उन्हें ग्राम पंचायत आवंटित करने की मांग की लेकिन वरिष्ठ सहायक दिवाकर शुक्ला ने एक नहीं सुनी जबकि इसी दौरान कई ग्राम पंचायत अधिकारियों को क्लस्टर और ग्राम सभाएं आवंटित की गई। इतना ही नहीं और परियोजना निदेशक जिनको कुंडा ब्लॉक के बीडिओ का भी चार्ज है उन्होंने भी पत्र लिखकर जिला पंचायत राज अधिकारी से महेंद्र पटेल को ग्राम पंचायत आवंटित करने का प्रस्ताव भेजा लेकिन बिना पैसा लिए डीपीआरओ ने एक भी चार्ज देने से मना कर दिया। डीपीआरओ की ओर से उपेक्षित किए जाने के बाद महेंद्र पटेल पूरी तरह टूट गए और आखिरकार आज हृदय गति रुक जाने से उनकी मौत हो गई। महेंद्र पटेल की मौत ने एक बार फिर डीपीआरओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया है। यहां भी साबित हो गया है कि डीपीआरओ ऑफिस में ईमानदार और कर्तव्य निष्ठ अधिकारियों की कोई कदर नहीं है।
महेंद्र पटेल का पार्थिव शरीर जब उनके घर पहुंचा तो कोहराम मच गया।
महेंद्र पटेल की मौत के लिए डीपीआरओ श्रीकांत दवे और उनके वरिष्ठ सहायक दिवाकर शुक्ला जिम्मेदार: प्रधान संघ जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह
उपरोक्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारी महेंद्र पटेल जिसकी एक दिन पहले बड़े ही दर्दनाक पीड़ा दी मृत्यु हो गई उसे मृतक की मौत का जिम्मेदार जनपद प्रतापगढ़ के जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दर्वे जिनके द्वारा उपरोक्त मृतक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी का मानसिक शोषण आर्थिक शोषण किए जाने ऑफिस में बुलाकर के उसकी का इंटरव्यू लेने व उसकी लोगों के सामने गाली देने तथा बेइज्जत करके ऑफिस से बाहर निकलना लगातार 6 महीने से उसे बगैर किसी ग्राम पंचायत के रखने तथा दबाव से सहायक विकास अधिकारी पंचायत कुंडा के साथ अटैच करने वी खंड विकास अधिकारी कुंडा के बार-बार कलस्टर प्रदान किए जाने का पत्र जारी करने प्रधान संघ द्वारा बार-बार कहने के बाद भी प्रधानों की तमाम बार अनुरोध के बाद भी श्रीकांत दर्वे द्वारा उपरोक्त मृतक कर्मचारी महेंद्र पटेल का कार्यालय बुलाकर मानसिक शोषण करना गाली देना वह कर्मचारियों के समक्ष उसे बेइज्जत करके निकाल देना तथा धमकी देना कि किसी की सिफारिश मत करवाना नहीं तो तुम्हारी नौकरी का जाऊंगा तुमको किस आदमी ने नौकरी दे दी तुम नौकरी करने लायक नहीं हो तुम नशेड़ी हो गंजेड़ी हो चरस पीते हो तुमको कुछ नहीं आता 10 साल की नौकरी करने वाला पंचायत सचिव को खुलेआम बेइज्जत करके 6 महीने से परेशान करने मानसिक रूप से उसको पागल थारा ने उसका मेडिकल रिपोर्ट तक मंगवाया गयाऔर जिसका अंत में यह नतीजा निकला कि उपरोक्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारी महेंद्र पटेल जो कि विकासखंड कुंडा में तैनात था 6 महीने से बगैर किसी ग्राम पंचायत के कलेक्टर हेतु डीपीआरओ ऑफिस का चक्कर लगा रहा था खंड विकास अधिकारी कुंडा बार-बार लिख करके जिला पंचायत राज अधिकारी को क्लस्टर देने के पत्राचार कर रहे थे तथा इसके पूर्व वह ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ना तो अनपढ़ थाना गवार था ना तो उसके चरित्र पंजिका में किसी तरीके की प्रतिकूल प्रविष्टि है और ना ही वह अयोग्य था पूरे जनपद में एक सिख अद्वितीय भ्रष्ट पंचायत सचिवों को जो करोड़ों का भ्रष्टाचार कर रहे हैं और उपरोक्त प्रो की सरपरस्टी में उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित करने के नाम पर लाखों करोड़ लूट रहे हैं और उसे प्रो को लूट लूट कर दे रहे हैं उनका सर पर देने वाला पालने पहुंचने वाला जिला पंचायत राज अधिकारी आज एक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की मौत का 100% जिम्मेदार है अब . उसे मृतक की पत्नी का क्या होगा उसके बच्चों का क्या होगा इस महेंद्र कुमार पटेल की मौत का 100% जिम्मेदार जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत ड्राव जो कि यह कहता है कि पूरे जनपद में मुझसे ज्यादा पंचायत राज के विषय में कोई नहीं जानता खुद प्रमोशन का के इस पद पर पहुंचा है और लोगों को अपने ज्ञान का भंडार बनता हैबदतमीजी से बात करना कर्मचारियों के साथ बदसलू की करना उनका बात-बात में गाली देना इस जिला पंचायत राज अधिकार. दिनचर्या में शामिल हो गया है और इसका साथ जिला पंचायत राज कार्यालय के कुछ लिपिक भी दे रहे हैं जो इसके भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिए हैं पूरे जनपद में क्लस्टर बदलने के नाम पर लाखों रुपए का लेनदेन प्रतिमा किया जाता है और सुविधा अनुसार 17 विकास करो में किसी भी ग्राम पंचायत को प्राप्त करने के लिए कोई पंचायत सचिव आदि राज को क्लस्टर खरीद सकता है सभी क्लस्टरों का रेट लिस्ट है उसे कलेक्टर के रेट के हिसाब से भुगतान करके जिला पंचायत राज अधिकारी से उसका कलेक्टर को खरीदा जा सकता है उपरोक्त जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यकाल से अब तक जितने भी क्लस्टर आवंटन की पत्रावलियां बनी है श्रीमान जिला अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय से प्रधान संघ मिलकर लिखित रूप से यह मांग करेगा कि उनकी जांच कराई जाए जितने भी सफाई कर्मियों के ट्रांसफर पोस्टिंग अब तक इन्होंने की है उसकी जांच कराई जाए कितने ट्रांसफर पोस्टिंग पर इन्होंने डीएम साहब सीडीओ साहब का अनुमोदन लिया है कितने कलेक्टर पर किस कारण से किसको लगातार एक-एक महीने में दो बार तीन बार क्लस्टर बदलने का कार्य किया गया है क्लस्टर बदलने का कार्य एक अच्छे खाते व्यवसाय का रूप ले चुका है जिला पंचायत राज कार्यालय प्रतापगढ़ में कलेक्टर का आवंटन एक भ्रष्टाचार का बहुत भारी तरीका बन गया है प्रधान संघ ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संघ के साथ पूरी तरीके से महेंद्र पटेल की हुई मौत के जिम्मेदार जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत गरबे और उनके सहयोगियों के ऊपर फिर किए जाने और इस प्रकरण की संपूर्ण जांच कराए जाने की मांग करेगा और उनकी शिकायत ग्राम विकास मंत्री उत्तर प्रदेश शासन पंचायत राज मंत्री उत्तर प्रदेश शासन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन से की जाएगी उपरोक्त जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत गरबे कबड़बोला पान इतना ज्यादा बढ़ गया है कि वह कहता है कि ओमप्रकाश राजभर का लड़का अरुण राजभर भी फोन करता है तो मैं उसकी नहीं सुनता हूं ओमप्रकाश राजभर पंचायती राज कैबिनेट मंत्री हैं और उनका लड़का जो कि खुद विधायक है अगर किसी मामले की सिफारिश करता है तो यह बताते हैं कि मैं उनकी भी नहीं सुनता और स्वयं को पंचायत राज का विशेषज्ञ बताते हुए साथी कर्मचारियों को बेइज्जत करना गाली देना और उपवास करना और भ्रष्टाचार करना धनवाही करना ही एक इनका काम रह गया है और उनके पूरे कार्यकाल की जांच करवा करके पुरी जिम्मेदारी के साथ उपरोक्त जिला पंचायत राज अधिकारी के विरुद्ध महेंद्र कुमार पटेल ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की मौत के जिम्मेदार के रूप में इनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किए जाने का पूरा प्रयास कराया जाएगा((. पिंटू सिंह जिला अध्यक्ष प्रधान संघ प्रतापगढ़))
More Stories
प्रदीप दुबे ने चलवाई कई अवैध शराब की दुकाने:
सरकार ने माना लद्दाख में 38 हजार वर्ग किलोमीटर चीन का कब्जा:
चीनी मिलों पर मेहरबानी: