अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में टॉर्चर करने की पुष्टि:

लखनऊ। सुल्तानपुर में जूलरी लूट कांड में मारे गए मंगेश यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस और एसटीएफ सवालों के घेरे में है।

मारे गए मंगेश यादव के वकील ने दावा किया है कि मंगेश यादव के मरने से पहले उसके साथ मारपीट की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर के कई हिस्से में जख्म पाए गए हैं। मंगेश यादव के अधिवक्ता का दावा है कि पुलिस ने उसके माथे में 9 एमएम की पिस्तौल सटाकर फायर किया था जिससे  बुलेट आर पार हो गई थी। यह अपने आप में बड़ा विचारणीय प्रश्न है कि भागते हुए व्यक्ति के माथे के बीचो-बीच गोली कैसे लगी। फॉरेंसिक रिपोर्ट कहती है कि भागते हुए व्यक्ति के माथे में यदि गोली लगेगी तो वह आर पार नहीं होगी बल्कि फंसेगी जबकि मंगेश यादव के मामले में ऐसा नहीं हुआ उसके माथे से गोली निकाली और सर के पीछे के हिस्से से पार  हो गई।

वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक उपाध्याय के साथ मंगेश यादव के अधिवक्ता ने किया सनसनी खेज खुलासा:

https://youtu.be/FRirN_XAjok?si=sOXkzntXzvzeJSoN

About Author

You may have missed