महिला से कहा बात मानोगी तो रानी की तरह रखूंगा नहीं तो लॉकअप में बंद कर खाल खींच लूंगा:
प्रतापगढ़। जिले में पूरी तरह जंगल राज काम हो गया है। यहां महिलाओं बच्चियों का जीना दुभर हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक यहां पर एक ऐसे दरोगा की तैनाती कर दी गई थी जो नशे में डूबा रहता है और महिलाओं और लड़कियों की इज्जत पर खुलेआम डाका डालता है।
मिली जानकारी के मुताबिक उप निरीक्षक राम केवल गैर जनपद से स्थानांतरित होकर प्रतापगढ़ आया था जिसकी तैनाती पुलिस कप्तान ने नवाबगंज थाने में कर दी। प्रतापगढ़ बस स्टैंड से वह नवाबगंज थाने पर जाने के लिए एक ऑटो रिजर्व किया। इसी बीच बागेश्वर धाम से लौटी एक महिला शिक्षिका और उसकी बेटी लालगंज अझारा जाने के लिए बस स्टैंड पर किसी सवारी गाड़ी का इंतजार कर रही थी। इसी दरोगा रामकेवल अपनी रिजर्व ऑटो लेकर महिला शिक्षक के पास पहुंच गया। पूछा कहां जाना है महिला ने कहा कि वह लालगंज जाएगी इस पर दरोगा ने कहा कि वह भी लालगंज जा रहा है। महिला शिक्षक दरोगा की नियत नहीं समझ पाई। अपनी बेटी के साथ ऑटो में बैठ गई। जैसे ही ऑटो शहर के बाहर निकली दरोगा ने महिला शिक्षिका और उसकी बेटी से छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। जब महिला शिक्षिका ने शोर मचाना शुरू किया तो उसने धमकी दिया कि मेरी बात मान लो मैं तुम्हें रानी की तरह रखूंगा और अगर विरोध किया तो लाकप में बंद करके खाल खींच लूंगा। किसी तरह लालगंज पहुंची शिक्षिका ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की तथा कप्तान को भी जानकारी दी गई इसके बाद पुलिस हरकत में नशे में धुत दरोगा को मेडिकल के लिए ले जाया गया और प्राथमिकी दर्ज कर हिरासत में लिया गया।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि पूरे जनपद में सभी थानों में 80% से ज्यादा दरोगा और सिपाही हैवी पियक्कड़ है जिनकी कभी रेंडम चेकिंग नहीं होती। यह आम अवाम के लिए खतरा बने रहते हैं।
More Stories
48 नवसृजित दुकानों की लॉटरी की अधिसूचना जारी:
अमेठी कांड का मुख्य आरोपी चंदन गिरफ्तार:
महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर ने प्रशासनिक मुख्यालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी: