अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

प्रतापगढ़ की रैली में बोले प्रधानमंत्री मोदी भाजपा प्रत्याशी को वोट दें वह मेरे खाते में गिना जाएगा:

प्रतापगढ़। पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी गुरुवार की दोपहर 3.30 बजे पुलिस लाइन में हेलिकॉप्टर से आए जहां से प्रतापगढ़ के जीआईसी ग्राउंड में सुरक्षा बलों के साथ जनसभा में पहुंचे। पीएम मोदी के स्वागत में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, अपना दल एस सुप्रीमों अनुप्रिया पटेल, भाजपा नेता पूर्व विधायक धीरज ओझा सहित अन्य लोग रहे। पीएम मोदी ने भारत माता की, बेल्हा माई की जय बोलकर की शुरुआत। मोदी ने भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता के समर्थन में जनसभा में आई हुई जनता से मांगा समर्थन वहीं विपक्ष के ऊपर जमकर साधा निशाना। बताते चले कि पीएम मोदी ने सपा, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना। कहा कि चाहे लखनऊ के शहजादे हों या फिर दिल्ली के वह चार जून के बाद विदेश जायेंगें खटाखट खटाखट। मतदान करिए आप सब खटाखट खटाखट भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता को पुनः सांसद बनाइए खटाखट खटाखट। विपक्ष कर रहा मेरे खिलाफ ‘ वोट जिहाद ‘ की अपील, पीएम मोदी बोले, कहा उनकी सरकार बनी तो रामलला को फिर से भेज देंगें टेंट में। पीएम मोदी की विशाल जनसभा में शामिल रहें हजारों समर्थक रहें मौजूद। जनसभा में जमकर लगे जय श्री राम का जयकारा। जीआईसी ग्राउंड। पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि प्रतापगढ़ की संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता के समर्थन में कमल के का बटन खटाखट खटाखट दबाएं और यह वोट सीधे मोदी के खाते में आएगा मतदाताओं से किया अपील। पीएम मोदी की सुरक्षा में मुस्तैद रहा प्रशासन। नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, इंडी गठबंधन के लोग देश को बदहाल बनाकर सत्ता से गए थे। 2014 से पहले देश को उन्होंने तबाह कर दिया था, बर्बाद कर दिया था, हर क्षेत्र में लूट मची हुई थी। देश निराश की गर्द में डूबा हुआ था। 2014 में आपने जब हमें सेवा करने का मौका दिया तो पहले तो हमारी पूरी ताकत इन गड्ढों को भरने में लग गई, बर्बादी से देश को बाहर निकालने में लग गई। ये कैसे लोग थे। देश जब आजाद हुआ था तब दुनिया में हम 6 नंबर की अर्थव्यवस्था थे। इन लोगों ने देश को ऐसे चलाया, ऐसे चलाया कि हम 6 से 11 पर पहुंच गए, आज हम देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया में नंबर 5 पर ले आए हैं। पीएम मोदी की जनसभा में वरिष्ठ भाजपा नेता राजा अनिल सिंह की अनुपस्थिति बनी चर्चा का विषय, जिससे भाजपा का सकता है नुकसान। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव का द्वितीय पंक्ति में बैठने को लेकर भी रहा चर्चा।
प्रधानमंत्री ने कहा, कि विपक्षी गठबंधन में वही लोग हैं जो सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हैं। इनका एजेंडा क्या है? ये कह रहे हैं कि कश्मीर में फिर से धारा 370 लगा देंगे। ये CAA का जो कानून मोदी ने बनाया है उसे रद्द कर देंगे। पीएम ने कहा कि इसलिए आपको सपा-कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले जो असंभव नहीं था वो आज संभव हुआ है। कैसे? ये सब बदलाव कैसे आया? ये बदलाव, ये सफलता मोदी के कारण नहीं, ये आपके एक वोट के कारण हुआ है। ये आपके वोट की ताकत है कि आज दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है। पीएम की जनसभा में प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रहा मुस्तैद।

About Author